CLICK HERE FOR BLOGGER TEMPLATES AND MYSPACE LAYOUTS »

Tuesday, April 06, 2010

शिक्षा प्रणाली पर आधारित है पाठशाला

शिक्षा प्रणाली पर आधारित है पाठशाला


बॉलीवुड निर्देशक मिलिंद उके ने कहा है कि उनकी आगामी फिल्म 'पाठशाला' शिक्षा प्रणाली पर आधारित है।
मिलिंद ने कहा, ''पाठशाला में शिक्षा प्रणाली से संबंधित मुद्दों को उठाया गया है। मेरी फिल्म आमिर खान अभिनित 'तारें ज़मीं पर' से साफ अलग है।''

उन्होंने कहा, ''लोग अभी से मेरी फिल्म की तुलना 'तारें ज़मीं पर' से करने लगे हैं लेकिन जब वो फिल्म को देखेंगे तो उन्हें पता चलेगा कि दोनों फिल्में एक दूसरे से बिल्कुल अलग है।''

मिलिंद ने कहा कि फिल्म 'तारें ज़मीं पर' बच्चों से जुड़ी एक बीमारी पर केंद्रित थी, जबकि 'पाठशाला' की कहानी शिक्षा प्रणाली पर आधारित है।

फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री आयशा टाकिया मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म की शूटिंग सिर्फ 36 दिनों में पूरी हुई है। यह फिल्म 16 अप्रैल को प्रदर्शित होगी।

शाहिद और अनुष्का के बीच कहा-सुनी

शाहिद और अनुष्का के बीच कहा-सुनी

05 अप्रैल 2010
आईबीएन-7 

यशराज बैनर की अगली फिल्म 'बदमाश कंपनी' में मुख्य भूमिका निभा रहे शाहिद कपूर और अनुष्का शर्मा आपस में झगड़ पड़े। मौका था फिल्म के लिए एक खास 'प्रमोशन एपिसोड' की शूटिंग का। छोटी-सी बात से बात इतनी बढ़ी कि पूरा माहौल गर्म हो गया और शाहिद सेट छोड़कर चले गए। 

दरअसल फिल्म की झलक के फिल्मांकन के दौरान फिल्म के सभी कलाकार अपने-अपने अनुभव बांट रहे थे। इसी दौरान शाहिद ने कहा कि नए कलाकारों को किरदार की गहराई में जाने में वक्त लगता है। शाहिद की यह बात सुनकर अनुष्का, चांग और वीर बिफर पड़े। शाहिद अपनी बात पर कायम रहे। 

बस इसी बात को लेकर अनुष्का नाराज हो गईं और शाहिद को अपना मुंह बंद रखने की सलाह दी। इस पर शाहिद को भी गुस्सा आ गया और वे सेट छोड़कर चले गए।