इनोसेंट हॉट
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के फैंस यूं तो बड़ी संख्या में हैं लेकिन हालिया समय में इसमें काफी इजाफा देखा जा रहा है। हाल ही पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नाडीज ने भी उनकी जमकर तारीफ की। गौरतलब है कि वे अमिताभ बच्चन और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म "अलादीन" के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। उन्होंने अब शाहिद कपूर के साथ फिल्म करने की ख्वाहिश जाहिर की है। खास बात यह है कि शाहिद की क्वालिटीज के बारे में जैकलीन कहती हैं कि वे इनोसेंट होने के साथ-साथ हॉट भी हैं और यही बात है जो उन्हें बाकी स्टार्स से काफी अलग बनाती है। इतना ही नहीं, जैकलीन ने उनके एक्टिंग टेलेंट को भी खूब सराहा और उनके कमिटमेंट की भी तारीफ की। जैकलीन इससे पहले उनके साथ एक एडवर्टाइजमेंट में काम कर चुकी हैं और तभी से खुद को उनका बड़ा फैन मानती आई हैं। वे कहती हैं कि शाहिद की एक्टिंग स्किल्स में पिछले कुछ समय से लगातार निखार आया है और "कमीने" में उनके अभिनय की जितनी तारीफ की जाए, उतनी ही कम है।
Buy Indian Gmail Accounts - Whatsapp +91-8586875020
2 months ago