CLICK HERE FOR BLOGGER TEMPLATES AND MYSPACE LAYOUTS »

Thursday, March 31, 2011

Shahid Kapoor is the quintessence wait शाहिद कपूर को हीर इंतजार है



शाहिद कपूर को हीर इंतजार है
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हीर और रांझा अब तक शुरू नहीं हो पाई है। इसके चलते शाहिद कपूर ने फिल्म के लिए जो डेट्स दी थीं वो बेकार जाएंगी।

न्यूयार्क में फिल्म रोमियो जूलियट बनाई जा रही है जिसका बजट 55 करोड़ है। यही वजह है कि साजिद कोई चांस नहीं लेना चाहते और उन्होंने हीर और रांझा की कहानी पर दोबारा काम करने का सोचा है। साजिद ने डायरेक्टर साबिर खान से भी इस मुद्दे पर बहस की और उन्होंने ऑर्डर किया कि वे कहानी पर फिर से काम करें। साजिद को हीर और रांझा का बेसिक स्टोरी आइडिया पसंद आया था लेकिन वे कहानी से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने साबिर को कहा कि वे स्क्रिप्ट पर फिर से काम करें भले ही इसके लिए शाहिद को डेट्स क्यों ना एडजस्ट करनी पड़े। साजिद ने इस बात को स्वीकार भी किया है वे कहते हैं फिल्म का सेकंड हाफ ठीक नहीं था। मैंने साबिर को कहा है कि वे इस पर काम करें। इसके लिए मैंने उन्हें 30 अप्रैल तक का समय दिया है। मैंने साबिर से कहा और वे मान गए। फिलहाल फीमेल लीड की तलाश जारी है। पहले खबरें थीं कि फिल्म में नरगिस फख्री को लिया जाएगा लेकिन उन्हें इस फिल्म में नहीं लिया जा रहा है।


Shahid Kapoor wait Heer 
Sajid Nadiadwala's film Heer and Ranjha has not yet started. Shahid Kapoor to walk the film gave the dates he would freak.
Romeo Juliet movie is being made in New York whose budget is 55 million. That's why Sajid not want to take any chances and Ranjha and Heer's story, he thought back to work. Sajid the director Sabir Khan to discuss the issue and he did order that they work on the story again. Heer and Ranjha to Sajid liked the basic story idea, but they were not satisfied with the story. He said Sabir, even if they work on the script again for it to adjust Shahid Why have the dates.Sajid also have to accept this and they say second half of the movie was not good. I Sabir said that they work on it. For this time I have them by 30th April. I told Sabir and they agreed. Currently looking for female lead is released. First reports were that the film will be Fakree Nargis but they did not in this film is going.