CLICK HERE FOR BLOGGER TEMPLATES AND MYSPACE LAYOUTS »

Wednesday, April 14, 2010

Badmaash Company the different musical

'बदमाश कंपनी' का अलग संगीत

फ़िल्म 'बदमाश कंपनी' का एक दृश्य

बदमाश कंपनी यशराज बैनर की फ़िल्म है

यशराज बैनर की नई फ़िल्म 'बदमाश कंपनी' को संगीतकार प्रीतम ने अपने संगीत से सजाया है.

इस फ़िल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं शाहिद कपूर, अनुष्का शर्मा, वीर दास और मियांग चैंग ने. फ़िल्म का निर्देशन किया है परमीत सेठी ने.

प्रीतम कहते हैं, "फ़िल्म का नाम ही बदमाश कंपनी है तो ज़ाहिर है ये बदमाशियों से भरी है. इसलिए गाने भी बदमाशियों पर आधारित हैं."

वो कहते हैं,"अय्याशी और पैसे के चस्के जैसे विषयों पर हमने गाने बनाए हैं. ये सब बहुत मज़ेदार हैं."

प्रीतम ने यशराज बैनर की फ़िल्मों के लिए पहले भी संगीत दिया है. इनमें शामिल हैं 'न्यूयॉर्क' और 'दिल बोले हड़िप्पा'.

बदमाश कंपनी में पाँच गाने हैं लेकिन मेरा सबसे पसंदीदा गाना है फ़क़ीरा.

संगीतकार प्रीतम

प्रीतम कहते हैं, "बदमाश कंपनी में पाँच गाने हैं लेकिन मेरा सबसे पसंदीदा गाना है 'फ़क़ीरा'."

प्रीतम बताते हैं कि फ़िल्म के दोनों मुख्य कलाकार शाहिद और अनुष्का बेहतरीन अभिनय करते हैं.

बदमाश कंपनी चार ऐसे लोगों की कहानी जो कि सिर्फ़ पैसा कमाने के मकसद से एक कंपनी खोलते हैं और प्रशासन को चकमा देकर ख़ूब पैसा बनाते हैं.

शाहिद कपूर को जिंगल जिंगल गाना बहुत पसंद है.

शाहिद कहते हैं,''जिंगल जिंगल' आज के युवा और उनकी आकांक्षाओं को दर्शाता है."

उनका कहना है,"फ़क़ीरा को राहत फ़तेह अली ख़ान ने गाया है और ये भी मुझे बहुत पसंद है. इस गाने में एक ख़ास तरह की रूहानियत है."

फ़िल्म की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा मानती हैं कि वो बहुत ख़ुशक़िस्मत हैं कि उनकी पहली फ़िल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' की तरह ही उनकी दूसरी फ़िल्म का संगीत भी अच्छा है.

अनुष्का कहती हैं,"बॉलीवुड में संगीत की बहुत अहमियत है और यही दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच के लाता है.''

'बदमाश कंपनी' मई में रिलीज़ होगी

0 comments: