CLICK HERE FOR BLOGGER TEMPLATES AND MYSPACE LAYOUTS »

Tuesday, April 06, 2010

शिक्षा प्रणाली पर आधारित है पाठशाला

शिक्षा प्रणाली पर आधारित है पाठशाला


बॉलीवुड निर्देशक मिलिंद उके ने कहा है कि उनकी आगामी फिल्म 'पाठशाला' शिक्षा प्रणाली पर आधारित है।
मिलिंद ने कहा, ''पाठशाला में शिक्षा प्रणाली से संबंधित मुद्दों को उठाया गया है। मेरी फिल्म आमिर खान अभिनित 'तारें ज़मीं पर' से साफ अलग है।''

उन्होंने कहा, ''लोग अभी से मेरी फिल्म की तुलना 'तारें ज़मीं पर' से करने लगे हैं लेकिन जब वो फिल्म को देखेंगे तो उन्हें पता चलेगा कि दोनों फिल्में एक दूसरे से बिल्कुल अलग है।''

मिलिंद ने कहा कि फिल्म 'तारें ज़मीं पर' बच्चों से जुड़ी एक बीमारी पर केंद्रित थी, जबकि 'पाठशाला' की कहानी शिक्षा प्रणाली पर आधारित है।

फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री आयशा टाकिया मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म की शूटिंग सिर्फ 36 दिनों में पूरी हुई है। यह फिल्म 16 अप्रैल को प्रदर्शित होगी।

0 comments: